Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर में फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी की तीन बोगियां, रेलवे प्रशासन में मची अफरा-तफरी
Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर एक बार फिर से मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह हादसा नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास गुमटी नंबर 98 पर हुआ, जहां तेल टैंकरों को खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए वापस ले जाया जा रहा था.
Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर एक बार फिर से मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह हादसा नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास गुमटी नंबर 98 पर हुआ, जहां तेल टैंकरों को खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए वापस ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल परिचालन ठप हो गया और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचना पड़ा.
यार्ड में जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर स्थित डिपो में तेल खाली कर चुकी मालगाड़ी जैसे ही यार्ड में लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ. इस घटना ने रेल विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ठीक एक महीने पहले इसी स्थान पर मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी हो गई थीं. ऐसे में बार-बार हो रहे इन हादसों को लेकर स्थानीय अधिकारी चिंता में हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: बेतिया में पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप, लाखों का गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
मौके पर RPF और GRP की टीम पहुंची
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. रेलवे के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, और उन्होंने तकनीकी टीम को बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पटरी पर पड़े डिब्बों को हटाने और रेल सेवा को बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है.