बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्रावासों का नामकरण नदियों और महापुरुषों के नाम पर होगा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार गंगा, कमला, बागमती, नारायणी और नवनिर्मित महिला छात्रावास का नाम गंगोत्री रखा जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | June 14, 2024 6:55 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पांच महिला और तीन पुरुष छात्रावासों का नामकरण नदियों और महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुलपति के आदेश के बाद यह प्रभावी हो जाएगा. छात्रावासों के नये नाम की होर्डिंग लगायी जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी इसी नाम से छात्रावासों का आवंटन किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार गंगा, कमला, बागमती, नारायणी और नवनिर्मित महिला छात्रावास का नाम गंगोत्री रखा जाएगा. इसके साथ ही तीन पुरुष छात्रावासों का नाम श्रीनिवास रामानुजन्, आर्यभट्ट और होमी भाभा के नाम पर रखा जाएगा. बता दें कि अबतक इन छात्रावासों का नामकरण संख्या के आधार पर रहा है. इनका आवंटन भी इसी आधार पर होता रहा है. नई दिल्ली और अन्य शहरों में पूर्व से ही छात्रावासों का नामकरण महापुरुषों और झील, नदियों के नाम पर रहा है. ऐसे में यहां भी उस व्यवस्था को लागू करने को लेकर पहल की गयी है.


मरम्मत के बाद होगा छात्रावासों का आवंटन 
विश्वविद्यालय में फिलहाल ग्रीष्मावकाश चल रहा है. ऐसे में सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों का आवंटन अब कक्षावार करने का निर्णय लिया है. रिसर्च स्कॉलर, पीजी की छात्राओं, स्नातक और वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को अलग-अलग छात्रावास आवंटित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मरम्मत के बाद नये सिरे से छात्रावासों का आवंटन किया जाएगा. बता दें कि रूसा की ओर से विश्वविद्यालय को दूसरे किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गये हैं. इस राशि से विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार और ऑडिटोरियम की मरम्मत समेत विकास के अन्य कार्य किये जाने हैं.

Next Article

Exit mobile version