दिल्ली हाट में मार्च में लगेगा बिहार उत्सव, 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका

दिल्ली हाट में मार्च में लगेगा बिहार उत्सव, 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:08 AM

बिहार उत्सव में बिहार के हस्तशिल्प, हैंडलूम, खादी, और जूट से बनी चीजों का बिक्री सह लगेगी प्रदर्शनी

मुजफ्फरपुर.

दिल्ली हाट (आइएनए) में बिहार उत्सव-2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिक्री सह प्रदर्शनी मेला दिल्ली में 16 से 31 मार्च तक चलेगा. इसमें राज्य के कारीगर, ग्रामीण बुनकर, हथकरघा का हुनर पेश करेंगे. प्रदर्शनी में स्टॉल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है. इसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी तय की गयी है. उद्योग विभाग के नियंत्रण में चल रहा उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से इस बारे में गाइड लाइन जारी की गयी है. इसमें जानकारी दी गयी है कि इसमें उत्कृष्ट शिल्पियों और बुनकरों को नि:शुल्क स्टॉल आवंटन किया जायेगा. इसके लिए कारीगर और उद्यमी (umsas.org.in/ina-delhi/) बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से बेवसाइट पर स्टॉल आवंटन से जुड़ी शर्त व अन्य पूरी जानकारी दी गयी है. बिहार उत्सव में बिहार के हस्तशिल्प, हैंडलूम, खादी, और जूट से बनी चीजों की प्रदर्शनी लगेगी.

उत्सव में 115 स्टॉल लगाने की तैयारी

बिहार की संस्कृति पर आधारित इस उत्सव में 115 स्टॉल लगाने की तैयारी की गयी है. यहां स्टॉल के साथ कलाकारों की ओर से उनके कला की खास प्रस्तुति देखने को मिलेगी, जिसमें बिहार के हस्तकरघा, हस्तशिल्प, कारीगर, ग्रामीण बुनकर और स्टार्टअप राज्य के हुनर को पेश किया जायेगा. इसके साथ ही बिहार के पारंपरिक भोजन और लोक संगीत की भी गूंज सुनने को मिलेगी. बिहार के पारंपरिक गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

पिछले वर्ष चार स्टॉल हुई थी चयनित

दिल्ली हाट के उत्सव में पिछले वर्ष चार स्टॉल चयनित हुई. जिसकी खूब चर्चा के साथ काफी बेहतर रिस्पांस मिला. जिसमें सभी रेडिमेड कपड़ों से जुड़ा स्टॉल था. सभी स्टॉल को महिलाएं संचालित की. इसके साथ ही पिछले वर्ष स्टाॅल पर मिथिला, मधुबनी, पटना टिकुली कला, मंजूषा पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क, बिहार खादी के कपड़े और प्रोडक्ट, जुट प्रोडक्ट और ज्वेलरी, हैंडलूम जैसी कई खास वस्तुओं पर आधारित प्रदर्शनी को भी लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version