Bihar Weather Forecast : मौसम का बदला मिजाज, अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार में बारिश का अनुमान

मुजफ्फरपुर में दो दिनों से धूप में तल्खी के बाद मौसम में बदलाव हो गया है. अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार के जिले में बारिश के अनुमान है. इसके बाद मौसम साफ होगा. अभी पारा सामान्य से 6 डिग्री कम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 9:59 PM

पिछले दो दिनों से धूप में तल्खी के बाद मौसम में बदलाव हो गया है. सुबह करीब तीन बजे के बाद कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 8.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हुई. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट हुई है. वैसे अभी पारा सामान्य से 6 डिग्री कम है.

उत्तर बिहार में बारिश का अनुमान

अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार के जिले में बारिश के अनुमान है. इसके बाद मौसम साफ होगा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक उत्तर बिहार के जिलों में अभी हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं.

हल्की वर्षा की संभावना

एक-दो दिनों में हल्की वर्षा की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36- 39 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 24 – 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी. खेती के लिए मौसम को अनुकूल माना जा रहा है. धान के बिचड़ा गिराने के लिए अच्छा समय है. वैसे रबी मक्का के दौनी व सुखाने में विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. शाही लीची के लिए बारिश ठीक नहीं है. फल में कीड़ा लगने की संभावना होती है.

तार पर गिरा बांस,चार घंटे गुल रही बिजली

अहले सुबह हुई बारिश से वैसे तो शहर से लेकर ग्रामीण इलाके बिजली आपूर्ति कई जगहों पर प्रभावित हुई. लेकिन सबसे अधिक परेशानी मड़वन फीडर के उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी. हाइटेंशन तार पर बांस गिर जाने के वजह से फीडर ब्रेक डाउन हो गया. करीब चार घंटे के बाद बिजली बहाल हुई. रविवार शाम को सभी फीडर को जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी. एसकेएमसीएच फीडर से जुड़े जीरो माइल इलाके में भी सुबह में बिजली बंद थी. लेकिन दो घंटे में ही बिजली चालू हो गया

Next Article

Exit mobile version