Bihar Weather: अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा ठंड का कहर, मुजफ्फरपुर में कोल्ड डे जैसे हालात

Bihar Weather: बिहार में ठंड ने यू टर्न ले लिया है. अचानक फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई सुधार की संभावना नहीं है. पढ़िए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 22, 2025 11:25 AM
an image

Bihar Weather: मंगलवार की सुबह कोहरे वाली थी. दिन में बर्फीली हवा चलने से पूरे दिन कोल्ड डे के हालात बने थे. शाम में कनकनी से रोड पर सन्नाटा ही रहा. कोहरे व बर्फीली हवा के थपेड़ों के साथ कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. करीब चार दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को दिन-भर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में अचानक से छह डिग्री की गिरावट होने से ठंड और बढ़ गयी है. शाम चार बजे के बाद कनकनी बढ़ने से जंक्शन से लेकर बस पड़ाव व सड़कों पर भीड़ नहीं थी. मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. 

5 दिनों तक जारी रहेगा ठंड का कहर

विभाग की ओर से 26 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी हुआ है. अगले पांच दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा. कोहरे व कम विजिबिलिटी के कारण गाड़ियों व ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. खास कर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर चल रही हैं. कोहरे के कारण अन्य वाहनों की गति भी धीमी हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की तरफ से औसतन 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जबकि बीते दिनों सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चल सकती है पछुआ हवा

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक ठंड के प्रकोप के आसार हैं. वहीं सुबह में देर तक घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. वहीं 5 से 10 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. देश के पर्वतीय इलाके में भारी बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाके में ठंड बढ़ गयी है. आगे भी तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. साथ ही आने वाले दिनों में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा.

ALSO READ: Muzaffarpur News: बढ़ते ठंड के बीच फिर बजी स्कूलों में छुट्टी की घंटी, 25 जनवरी तक 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद

Exit mobile version