लॉकडाउन में कमजोर फुटपाथ दुकानदारों की मदद कर पीएम योजना के टॉप 10 रैंकिग में आया मुजफ्फरपुर
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की रैंकिंग में स्मार्ट सिटी में शामिल मुजफ्फरपुर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है. मुजफ्फरपुर को टॉप 10 में सातवां स्थान मिला है. हालांकि, मुजफ्फरपुर से बेहतर प्रदर्शन राज्य के स्मार्ट सिटी में शामिल बिहारशरीफ का है. बिहारशरीफ तीसरे नंबर पर है.
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की रैंकिंग में स्मार्ट सिटी में शामिल मुजफ्फरपुर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हो गया है. मुजफ्फरपुर को टॉप 10 में सातवां स्थान मिला है. हालांकि, मुजफ्फरपुर से बेहतर प्रदर्शन राज्य के स्मार्ट सिटी में शामिल बिहारशरीफ का है. बिहारशरीफ तीसरे नंबर पर है.
मुजफ्फरपुर की इस उपलब्धि का श्रेय नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी व दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) की टीम को दिया है.
बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन में प्रभावित शहरी फुटपाथ व छोटे व्यवसायी का सर्वे कर उनकी पूरी जानकारी ऑनलाइन की गयी थी. इसके बाद आर्थिक रूप से नुकसान हुए फुटपाथी दुकानदार व छोटे व्यवसायियों को इस योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण दिलाने में नगर निगम की डे-एनयूएलएम टीम ने मदद की.
अब तक 911 फुटपाथी दुकानदारों को 10-10 हजार रुपये का ऋण नगर निगम बैंकों से दिला चुका है. वहीं 1586 का लोन स्वीकृत है. अभी 3622 दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन करा लोन के लिए अप्लाई किये हुए हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan