बोचहां में पेड़ से टकरायी बाइक, सवार की मौत
बोचहां में पेड़ से टकरायी बाइक, सवार की मौत
प्रतिनिधि, बोचहांथाना क्षेत्र के पुराना थाना के पास गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी़ युवक की पहचान करनपुर दक्षिणी के कोइला स्थान निवासी 30 वर्षीय संतोष सहनी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहां से शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक युवक शहर से लौट रहा था. इसी बीच पुराना थाना के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है