मोतीपुर में वाहन से कुचलकर बाइक सवार की मौत

मोतीपुर में वाहन से कुचलकर बाइक सवार की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:20 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन से कुचल कर एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया हरिराम निवासी कृष्णा साह के रूप में हुई है. वह चंद्रिका साह का पुत्र बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आये एक वाहन ने उसे कुचल दिया. पिता चंद्रिका साह ने बताया कि उसका लड़का कृष्णा साह मोतीपुर चीनी मिल क्वार्टर में रहता था और वह कांटी के नरसंडा में मजदूरी करने आता-जाता था. घटना के समय भी कृष्णा अपनी बाइक से नरसंडा जा रहा था. तभी हादसा हो गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version