प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर स्थिति में इलाजरत है. मृतक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के महमदपुर खाजे गांव निवासी व पोखरैरा चौक स्थित बाइक गैराज संचालक मो सर्राफ (51) के रूप में हुई है. वहीं जख्मी गैराज कर्मी बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया है. लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे गैराज संचालक मो सर्राफ बाइक पर पीछे बैठकर अपने सहयोगी के साथ घर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं पीछे बैठा मो सर्राफ के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जख्मी को पुलिस ने सीएचसी सरैया भेजा. चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां वह इलाजरत है. मामले में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है