बाइक सवार युवती का ब्रेसलेट व गले से चेन झपटी, धक्का देकर सड़क पर गिराया
बाइक सवार युवती का ब्रेसलेट व गले से चेन झपटी, धक्का देकर सड़क पर गिराया
-सदर थाना क्षेत्र के अतरदह कब्रिस्तान के पास की घटना-बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
-जख्मी युवती के बयान पर दोनों अज्ञात बदमाशों पर केसमुजफ्फरपुर.
अतरदह कब्रिस्तान के पास अपराधियों ने बाइक सवार युवती गुड़िया का ब्रेसलेट व गले से सोने की चेन झपट ली. युवती ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसको बाइक से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में युवती का पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है. मामले को लेकर पीड़ित युवती गुड़िया कुमारी के फर्द बयान के आधार पर सदर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में गुड़िया कुमारी ने बताया है कि वह सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर की रहने वाली है. बीते 16 अक्टूबर की दोपहर 1:15 बजे वह कुछ खास कार्य करके अपनी एवेंजर बाइक से घर लौट रही थी. रास्ते में भीड़- भाड़ होने के कारण वह धीरे- धीरे आगे बढ़ रही थी. जैसे ही अतरदह कब्रिस्तान के समीप पहुंची कि पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अपराधी आया. दोनों सफेद रंग का शर्ट व काला पैंट पहने हुआ था. उसकी बाइक से दाहिने साइड से सटा कर अपनी गाड़ी चलाने लगा. अचानक एक अपराधी ने उसके हाथ से सोने का ब्रेसलेट खींच लिया. जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखी तो बाइक पर पीछे बैठा अपराधी उसके गले से सोने की चेन झपट लिया. वह अपराधियों को रोकने का प्रयास की तो उसको बाइक से धक्का देकर फरार हो गया. बाइक चला रहा अपराधी सांवला और मोटा था उसकी उम्र करीब 40 साल होगी. पीछे बैठा अपराधी गोरा था. वह दाढ़ी रखे हुआ था उसकी उम्र 35 साल रही होगी. वह देखने में लंबा था. अपराधियों के बाइक की अंतिम चार अंक 7085 था. =========================डॉक्टर से दिखा कर लौट रही महिला को सड़क पर घसीटा, छीनी चेन-सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में हुई वारदातमुजफ्फरपुर.
रेवा रोड में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने डॉक्टर से दिखा कर घर लौट रही महिला मधुबाला देवी के गले से सोने की चेन छीन लिया. चेन बचाने के लिए महिला अपराधियों से भिड़ गयी. दोनों बदमाश उसके साथ धक्का- मुक्की करके सड़क पर घसीट दिया. और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मधुबाला देवी ने बताया है कि वह वह सदर थाना के परशुरामपुर फरदो गोला वार्ड नंबर 9 की रहने वाली है. बीते 16 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे वह डॉक्टर से दिखाकर अपने घर लौट रही थी. रेवा रोड में ग्रीन इंडिया स्वीट साइट और उसके घर के बीच में बाइक सवार दो अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके गले से सोने की चेन छीन लिया. वह अपराधियों से भिड़ गयी तो धक्का देकर गिरा दिया. इस दौरान वह सड़क पर घसीटा गयी.सदर पुलिस की गश्ती फेल, अपराधियों का दुस्साहस बुलंद
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस की जांच सीसीटीवी से आगे नहीं बढ़ पा रही है. लगातार हो रही चेन छिनतई की घटना से सदर पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. पिछले दो माह में करीब एक दर्जन लोगों के गले से सोने की चेन व ब्रेसलेट की छिनतई हुई है. लेकिन, एक भी मामले में पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है