वृद्ध चरवाहा को ठोकर मार बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकराया, मौत
वृद्ध चरवाहा को ठोकर मार बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकराया, मौत
प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के दिस्तौलिया बिशहर स्थान के समीप मंगलवार को मवेशी चराकर लौट रहे वृद्ध को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकरा कर खुद जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान बिरजू पंडित के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बिरजू पंडित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है