अम्बारा-बसैठा मार्ग पर रेवा राठौर टोला के समीप हुई घटना इसी वर्ष रोहित ने किया था बीटेक पास, दूसरा युवक गंभीर प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में अम्बारा-बसैठा मार्ग पर रेवा राठौर टोला के समीप सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया़ इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है़ बताया गया कि हादसे में प्रखंड कार्यालय सरैया में कार्यरत परिचारी मनोज पटेल के पुत्र रोहित कुमार (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे बखरा निवासी सुबोध कुमार सिंह का पुत्र विपुल कुमार (25) झाड़ी में फेंका गया़ रात्रि गश्ती में पुलिस ने सड़क पर एक युवक को गिरा देखकर पास गयी तो युवक दम तोड़ चुका था़ हत्या की आशंका जाहिर करते हुए गश्ती अधिकारी ने थानाप्रभारी को घटना की सूचना दी़ इसके बाद पहुंची पुलिस ने झाड़ी के हिलने पर पास जाकर देखा तो जख्मी विपुल को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया़ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं परिजन विपुल को शहर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाजरत है. दोनों दोस्त का बसैठा में है ननिहाल जानकारी के अनुसार, रोहित का ननिहाल थाना क्षेत्र के बसैठा में है. वह मामा की लड़की की शादी में शामिल होने गया था. वहीं जख्मी विपुल का भी ननिहाल बसैठा में ही है. शादी में शामिल होने के बाद सोमवार की रात करीब तीन बजे रोहित अपने दोस्त विपुल के साथ केटीएम बाइक से सरैया स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने आवास पर लौट रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक दूर एक झाड़ी में जाकर गिरी, जिससे सवार विपुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी को सीएचसी सरैया लायी, जहां से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया, जिसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया. रोहित इसी वर्ष बीटेक पास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है