प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में बाइक सवार हमलावरों ने अरविंद कुमार के सिर पर वार कर दिया. परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गये. रेफरल अस्पताल में जख्मी का इलाज हुआ. ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की अपाचे बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी. पंसस संजय शर्मा, बच्चन राय, अरविंद कुमार आदि लोगों ने मामले की सूचना सकरा थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपित युवक को कर दिया. उसकी पहचान विवेक कुमार बखरी गांव निवासी है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक अरविंद कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी शंभु राय के घर पर मुंडन के अवसर पर बुधवार की रात भोज का आयोजन हुआ. भोज खाने के दौरान अरविंद एवं सचिन कुमार में विवाद हो गया. इस पर दोनों में मारपीट हुई. उसके बाद सचिन ने दूसरे गांव से करीब दो दर्जन युवकों को बुलाया. मामले में थाने में शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है