बाइक सवार दंपती से छिनतई, सड़क पर घसीटा

बाइक सवार दंपती से छिनतई, सड़क पर घसीटा

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:10 AM
an image

मां-बेटा की हालत गंभीर, एसकेएमसीएच आ रहे थे इलाज कराने

मुजफ्फरपुर.

अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बाइक सवार दंपती से छिनतई की, जिसमें राजेश कुमार उसकी पत्नी पूनम देवी व उनका दो साल का बेटा जय किशन कुमार को 30 मीटर तक घसीट दिया. मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधी पर्स लेकर बखरी की ओर फरार हो गये. घायल महिला पूनम देवी के पर्स में 10 हजार रुपये, जेवर व कुछ कागजात थे. जख्मी को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके चेहरे, सिर ओर पैर में गंभीर चोट लगी है. घायल के पति ने ठीक हो जाने के बाद अहियापुर थाने में लिखित शिकायत देने की बात कही है. जानकारी के अनुसार गायघाट के राजेश कुमार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ एसकेएमसीएच दिखाने जा रहे थे. जैसे ही वह अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से एक हाइ स्पीड बाइक से दो बदमाश पीछे से आये. पर्स व मोबाइल छीन लिया. उसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बीच रोड पर गिर कर घसीटा गये. महिला और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version