ओवरटेक कर रुकवायी बाइक, बदमाशों ने कैश व मोबाइल छीना
ओवरटेक कर रुकवायी बाइक, बदमाशों ने कैश व मोबाइल छीना
-हमीदपुर बांध के नीचे लीची गाछी के पास हुई वारदात-फाइनेंस कर्मी बना शिकार, सामान छीनकर हुए फरार
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर के गरहा ओपी क्षेत्र स्थित हमीदपुर बांध के नीचे लीची गाछी के पास अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी अमन कुमार से मोबाइल व 23 हजार 360 रुपये छीन लिये. घटना के समय वह हमीदपुर से समूह का पैसा कलेक्शन करके बैरिया स्थित कार्यालय लौट रहे थे. घटना 13 जनवरी की है. मामले को लेकर पीड़ित ने बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अमन कुमार ने बताया है कि वह पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना के सिरसिया गांव के रहनेवाले हैं. वर्तमान में एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे हैं. 13 जनवरी को हमीदपुर गांव में मीटिंग करने गए थे. मीटिंग खत्म होने के बाद समूह का पैसा लेकर दोपहर एक बजे वह बैरिया स्थित ब्रांच लौट रहे थे. हमीदपुर बांध के नीचे लीची गाछी के पास पीछे से बाइक सवार तीन अपराधी आये और ओवरटेक करके उनकी बाइक रुकवा दी. उनसे नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने गरहा ओपी में लिखित शिकायत दी थी. इसके आधार पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.बदमाश ने मोबाइल छीना, सड़क पर गिरने से जख्मी
मुजफ्फरपुर.
बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने अहियापुर थाना के गायत्री मॉल के पास प्रिया कुमारी का मोबाइल छीन लिया. अपराधियों के द्वारा धक्का देने से वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. घटना 12 जनवरी की देर शाम सात बजे की है. प्रिया कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव की रहने वाली है. वह जूरन छपरा के एक निजी हॉस्पिटल में काम करती है. वह अहियापुर स्थित आवास से मोबाइल पर बात करते हुए निकली थी. गायत्री मॉल के पास बाइक सवार दो लड़के आये और उसके हाथों से मोबाइल फोन छीन लिये.अहियापुर बाजार समिति के पास मजदूर का मोबाइल छीना
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर बाजार समिति के पास गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक मजदूर का मोबाइल छीन लिया. सुनील पालदार मजदूर हैं. अपने काम के बाद घर लौट रहे थे. घटना के दौरान सुनील बाजार समिति के पास साइकिल से बात करते हुए जा रहे थे. तभी दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए. पीड़ित सुनील ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले. सुनील ने तुरंत घटना की जानकारी अहियापुर थाना को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है