पटियासा में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने छिनतई के दौरान मां व बेटा को घसीटा
पटियासा में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने छिनतई के दौरान मां व बेटा को घसीटा
मुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने छिनतई के दौरान मजदूर राजेश कुमार उसकी पत्नी कृष्ण देवी व उसके दो साल के बेटे ऋषभ कुमार को 30 मीटर तक घसीट दिया, जिसमें मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधी पर्स लेकर बखरी की तरफ फरार हो गये. घायल महिला कृष्ण देवी के पर्स में रुपया, स्मार्टफोन और कुछ कागजात थे. जख्मी को स्थानीय लोगों ने कृष्ण देवी व उसके पुत्र ऋषभ कुमार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. उसके चेहरे सिर और पैर में गंभीर चोट है. घायल के पति ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है. बोचहां थाना के बाजीतपुर गांव के राजेश कुमार अपनी पत्नी व बच्चे ऋषभ के साथ एसकेएमसीएच दिखाने जा रहा था. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. पीछे से एक हाइ स्पीड बाइक से दो बदमाश पीछे से आये और पर्स व मोबाइल छीना. उसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बीच रोड पर गिर कर घसीटा गये. महिला और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है