Muzaffarpur News: मंदिर जा रही थी महिला, तभी बाइकर्स गैंग ने झपट ली सोने की चेन

गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक महिला अपने घर से पूजा करने मंदिर जा रही थी. जैसे ही वह मंदिर के गेट पर पहुंची, बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने उसके गले से चेन छीन ली

By Anand Shekhar | August 29, 2024 8:06 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने जा रही महिला गीता देवी के गले से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. महिला शोर मचाते हुए अपराधियों के बाइक के पीछे दौड़ती रही. लेकिन, बदमाश तेजी से बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. गरीब स्थान मंदिर के गेट पर हुई चेन छिनतई की घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी.

सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर

छिनतई की सूचना पर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें बाइक सवार दोनों अपराधियों की तस्वीर फुटेज में कैद मिली है. अपराधियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की है. पुलिस इसके आधार पर दोनों अपराधियों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है.

मंदिर के गेट पर की छिनतई

पुलिस को दिये लिखित शिकायत में गीता देवी ने बताया है कि वह न्यू कॉलोनी बालूघाट रोड नंबर तीन की रहने वाली है. वह प्रतिदिन सुबह में गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने जाती है. गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे घर से पूजा करने के लिए गरीब स्थान मंदिर पहुंची. मंदिर के गेट के सामने सड़क पर बाइक सवार दो अपराधी आया और उसके गले से सोने की चेन जिसमें लॉकेट लगा हुआ था उसको छीनकर मौके से फरार हो गए. दोनों अपराधी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में होगा मुंबई जैसा इलाज, जेपी नड्डा करेंगे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन

पिछले सप्ताह भी हुई थी स्नैचिंग

नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जानकारी हो कि पिछले सप्ताह बीएमपी जवान की पत्नी का भी चेन बदमाशों ने मंदिर परिसर में उड़ा लिया था.

इस वीडियो को भी देखें: भोजपुर के भाई-बहन 8 देश के खिलाड़ियों से करेंगे मुकाबला

Exit mobile version