चार दिन में बनाया दो लाख का बिल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
चार दिन में बनाया दो लाख का बिल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर. मेडिकल ओवरब्रिज के समीप एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल की ओर से चार दिन में मरीज का बिल करीब दो लाख बना दिया गया था. परिजन अस्पताल प्रबंधन से बिल कम करने की गुहार लगा रहे थे. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से बिल कम नहीं किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि गंभीर स्थिति में लेकर आए हो, मरीज बचने की स्थिति में नहीं था. हंगामे की सूचना पर स्थानीय मुखिया समेत अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि पहुंच गए. जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए थे. हंगामा कर रहे आक्रोशितों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कह रहे थे. हंगामा करीब आधे घंटे से अधिक चला. हालांकि, अस्पताल के बिल माफ होने के बाद परिजनों ने हंगामा शांत किया. बता दें कि मोतिहारी के तुरकौलिया निवासी शंकर झा के पुत्र को अनीस कुमार को फेफड़े से संबंधित बीमारी थी. करीब पांच माह से उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था. रविवार की दोपहर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजन उसे मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये थे. सोमवार की सुबह निजी अस्पताल से रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच आये. यहां मेडिकल स्टूडेंट्स के हड़ताल के कारण गेट से ही गार्ड ने लौटा दिया. इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर उसे मेडिकल ओवरब्रिज के समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. परिजन ने इस संबंध में लिखित आवेदन नहीं दिया है. इधर, एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने इसकी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि अस्पताल में हंगामा की कोई सूचना नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है