रांची के बाद मुजफ्फरपुर में भी बर्ड फ्लू की आशंका
रांची के बाद मुजफ्फरपुर में भी बर्ड फ्लू की आशंका
मुजफ्फरपुर. रांची के बाद अब दूसरे जगहों पर भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जिले के चार जगहों से कटा मुर्गा, दाना व पानी का सैंपल पटना भेजा गया है. हालांकि इस तरह की बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन पशुपालन विभाग ने सैंपल भेजा है. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ कुमार कांता प्रसाद ने बताया कि चार पॉल्ट्री फॉर्म से सैंपल लेकर पटना भेजे हैं. हालांकि अभी तक यहां मुर्गियों में बर्ड फ्लू से संबंधित लक्षण नहीं मिले हैं. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है