जीर्णोद्धार में पक्षियों का भी ख्याल, तोते के लिए रखेंगे दाना-पानी; बनेंगे घोंसले

जीर्णोद्धार में पक्षियों का भी ख्याल, तोते के लिए रखेंगे दाना-पानी; बनेंगे घोंसले

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:16 PM
an image

खास बातें

=सुग्गा मंदिर व साहू पोखर के राम जानकी मंदिर का हो रहा जीर्णोद्धार=मुजफ्फरपुर के दो मंंदिर बनाये जायेंगे उत्तर बिहार के पर्यटन स्थल=धार्मिक न्यास बोर्ड व महावीर मंदिर न्यास पैसे से कर रहा सहयोग

मुजफ्फरपुर.

शहर के दो मंंदिर उत्तर बिहार के पर्यटन स्थल बनाये जायेंगे. इनके जीर्णोद्धार में पक्षियों का भी ख्याल रखा जा रहा है. मंदिर के तोते के लिए जहां दाना-पानी रखेंगे, वहीं घोंसले भी बनेंगे.सुग्गा मंदिर व साहू पोखर के राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. अगले साल की शुरुआत तक शहर के दो मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है.

कटही पुल स्थित सुग्गा मंदिर व साहू पोखर के राम जानकी मंदिर को मॉडल के अनुसार विकसित किया जा रहा है.सुग्गा मंदिर के नवनिर्माण का मॉडल भी तैयार हो चुका है. इसे इंजीनियर ब्रजेश्वर ठाकुर ने बनाया है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की देख-रेख में यहां काम हो रहा है. इधर, साहू पोखर मंदिर का जीर्णोद्धार व साज-सज्जा पटना के महावीर मंदिर न्यास की ओर से किया जा रहा है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और साहू पोखर के बीच रंग-बिरंगी लाइटिंग वाला फव्वारा लगाया जायेगा और बोटिंग के लिए तीन पैडल वाली नाव की व्यवस्था रहेगी.

मंदिर के चारों तरफ बनेंगी 17 दुकानें

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एके दास व सचिव संजय कुमार की देखरेख में यहां काम हो रहा है. अगले साल के शुरुआत तक मंदिर में सारी व्यवस्था पूरी हो जायेगी. सुग्गा मंदिर के चारों तरफ 17 दुकानें बनायी जायेंगी. इसके अलावा सत्संग के लिए एक बड़ा व छोटा हॉल बनेगा. मंदिर का जीर्णोद्धार के साथ यहां सुग्गा का घोंसला भी बनाया जायेगा. उनके दाना-पानी का भी इंतजाम होगा. न्यास के कोषाध्यक्ष मधुमंगल ठाकुर ने बताया कि यहां 1835 में एक छोटा मंदिर था. उस समय यहां लंगा बाबा नामक संत यहां रहते थे. उनको सुग्गा से ज्यादा लगाव था. परिसर में 500 से ज्यादा सुग्गा रहता थे. अब भी 60 से अधिक सुग्गा मंदिर के ऊपर बने घोंसले में रहते हैं. मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ यहां सुग्गा के रहने की भी व्यवस्था की जायेगी. यहां समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में यहां काम होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version