बीरगंज नेपाल की टीम यूपी की टीम को हराकर फाइनल में
बीरगंज नेपाल की टीम यूपी की टीम को हराकर फाइनल में
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तेज तर्रार स्ट्राइकर एलेक्स तमांग की तिकड़ी समेत चार गोल की बदौलत बीरगंज नेपाल की टीम ने लीग चरण के तीसरे मुकाबले में लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को चार एक से पराजित कर चतुर्भुज कप के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. विजेता टीम का मुकाबला सोमवार को होने वाले लीग चरण के अंतिम मैच के आधार पर निर्धारित टीम से 11 दिसंबर को होगा. फिलहाल इस प्रतियोगिता में सेल बोकारो की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मेजबान मुजफ्फरपुर टीम एक अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर चल रहे लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की टीम को अंकों का स्वाद चखने शेष है. मैच में शानदार खेल प्रदर्शित करने वाले नेपाल टीम के एलेक्स तमांग को प्रभात ज्यादा फैक्ट्री समूह के निदेशक हृदय नारायण प्रसाद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर राकेश कुमार एवं रमेश कुमार केजरीवाल, टूर्नामेंट के अध्यक्ष नन्द किशोर आर्य, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज, शैलेंद्र कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में नेपाल टीम के स्ट्राइकर एलेक्स तमांग ने मैच के 25 में मिनट में मैदानी गोलकर टीम को बढ़त दिलाई. पुनः 41 में मिनट में एलेक्स तमांग ने डी एरिया में मिले गेंद को गोल पोस्ट में उलझा कर टीम का स्कोर दोगुना कर दिया. इसी स्कोर पर मध्यांतर छूटा, दूसरे हाफ में 54 मिनट में एलेक्स तमांग ने दाएं छोर से राइट आउट आकाश पासवान द्वारा माइनस किये गये गेंद को गोल पोस्ट में उलझा कर अपनी तिकड़ी पूरी की. जवाबी हमले में लखीमपुर खीरी के मल्लू चौधरी ने मैच के 70 मिनट में गोल कर रोमांच पैदा किया लेकिन पुन: 83 वे मिनट में डिफेंडर द्वारा माइंस किये गये गेंद को लखीमपुर खीरी के गोली संभालने में नाकाम हुए और मौके की ताक में लगे एलेक्श तमांग ने शानदार तरीके से गेंद को गोल पोस्ट में दे मारा. इसी के साथ टीम की बढ़त चार शून्य हुई जो रेफरी दीपक द्वारा लंबी सिटी बजाने तक कायम रहे. मैच के रेफरी दीपक कुमार, मो सलाम, अरुण हंसदा और मो करार थे.
मैच में स्वर्गीय चतुर्भुज राम जी के पुत्र 90 वर्षीय हृदय नारायण आर्य उपस्थित थे. जिनके द्वारा खेल में मैन ऑफ द मैच चुने गए यूथ एकेडमी बीरगंज नेपाल टीम के जर्सी नंबर 10 अलेक्स तमांग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. साेमवार को टूर्नामेंट के लीग का आखिरी मैच मुजफ्फरपुर जिला एकादश बनाम यंग बॉयज फुटबॉल क्लब लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है