जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं हो रहा जारी, परेशानी

औराई. प्रखंड कार्यालय में कई माह से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से रोज जरूरतमंद आकर लौट जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:01 PM

औराई. प्रखंड कार्यालय में कई माह से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से रोज जरूरतमंद आकर लौट जाते हैं. शुक्रवार को प्रखंड किसान भवन स्थित जन्म-मृत्यु कार्यालय के डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार से जमकर लोगों ने बहस की़ औराई के पवन पटेल, जदयू अध्यक्ष बेचन महतो समेत कई लोगों का आरोप था कि औराई के छेदी बैठा, भवानीपुर के श्री नारायण ठाकुर, डीहजीवर के नर्मदेश्वर महतो, औराई के रामनरेश बैठा समेत कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है़ लगातार हम लोग मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए यहां दौड़ रहे हैं, लेकिन सिस्टम में गड़बड़ी की बात कहकर लोगों को लौटा दे रहे हैं, जिससे कई काम बाधित हो रहे है़ं कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार ने बताया कि जेएसएस सुनील कुमार राय का तबादला हो चुका है़ नये सांख्यिकी पदाधिकारी का पद रिक्त है, उनका लॉगिन नहीं हो पा रहा है़ जिले में एक साल से पूर्व का जो भी प्रमाण पत्र भेजा गया है, बनने के लिए उसका कोई रिटर्निंग नहीं हो पा रहा है़ आये दिन हमें लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है़ करीब तीन दर्जन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों का लंबित है और रोज हम लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version