चंद्रलोक चौक से रामदयालु नगर स्टेशन तक होगा कालीकरण
वार्ड नंबर 12 में संगम चौक संजय सहनी के घर से सुरेश सहनी के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण होगा.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वार्ड नंबर 12 में संगम चौक संजय सहनी के घर से सुरेश सहनी के घर तक सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. 70.66 लाख रुपये का डीपीआर बनाते हुए टेंडर आमंत्रित किया गया है. वार्ड नंबर 36 मिठनपुरा बेला रोड साईं मंदिर से शिव मंदिर पथ जोड़ने वाली सड़क व नाला का निर्माण होगा. इसके लिए 68.80 लाख रुपये का डीपीआर बना है. लेनिन चौक से मझौलिया गुमटी एवं चंद्रलोक चौक ब्रिज के मुहाने से कलमबाग चौक, गन्नीपुर होते हुए रामदयालु नगर स्टेशन तक रोड का कालीकरण होगा. इन दोनों रोड के कालीकरण पर क्रमश: 75.53 लाख एवं 79 लाख रुपये खर्च होंगे. अलग-अलग कई वार्डों को जोड़ने वाली सड़कें भी बनेंगी वार्ड नंबर 15 के लकड़ी ढाई बांध के नीचे से श्मशान घाट जाने वाली मुख्य सड़क में सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए 60.57 लाख रुपये का डीपीआर बना है. वार्ड नंबर 17 व 18 में भी लगभग दो करोड़ रुपये से दो सड़क व नाला का निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है. वार्ड नंबर 27 में लेनिन चौक से सराय सैयद अली रोड होते हुए श्यामनंदन रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण होना है. इसके लिए 57.07 लाख रुपये का डीपीआर बना टेंडर आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है