18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महगांई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा प्रखंड मुख्यालय का घेराव

सयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की प्रखंडस्तरीय जनरल बॉडी (जीबी) की मीटिंग आदर्श मध्य विद्यालय, मीनापुर के परिसर में हुई. राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आम आदमी सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक चौतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है.

एसयूसीआइ की प्रखंडस्तरीय जनरल बॉडी की मीटिंग में लिया गया निर्णय मीनापुर : एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की प्रखंडस्तरीय जनरल बॉडी (जीबी) की मीटिंग आदर्श मध्य विद्यालय, मीनापुर के परिसर में हुई. राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आम आदमी सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक चौतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है. आये दिन समाज में हत्या-लूट व अपराध जैसी घटनाएं आम बात हो गयी है. किसी की सुरक्षा की गारंटी नहीं है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. परिमार्जन, जमाबंदी व दाखिल-खारिज से लेकर हर तरह के काम में रिश्वतखोरी व आम जनता की लूट जारी है. थाना, पुलिस, कोर्ट, कचहरी, बिजली कार्यालय से लेकर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल हर जगह भ्रष्टाचार है. जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता को संगठित कर जनांदोलन तेज करना समय की मांग है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई 2024 को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ मीनापुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जन प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार यादव ने किया. बैठक में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के बिहार राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो, डॉ. श्यामचंद्र यादव, त्रिवेणी सिंह, डॉ. राम किशोर राय, वीरेंद्र शरण, विकास कुमार, राजेश्वर प्रसाद शाही, बैधनाथ साह, सोनेलाल साह, राजेश कुमार गुप्ता, रूपलाल राम, सविता देवी, किरण देवी आदि ने भी अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें