रामदयालु में ट्रैक मेंटेनेंस के लिए लिया ब्लॉक, फंसीं एक दर्जन ट्रेनें

रामदयालु में ट्रैक मेंटेनेंस के लिए लिया ब्लॉक, फंसीं एक दर्जन ट्रेनें

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:30 PM

मुजफ्फरपुर.

तुर्की से रामदयालु नगर के बीच समपार संख्या 8 बी रामदयालु के निकट ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर चार घंटे का ब्लॉक रहा. दोपहर के दो बजे से शाम के छह बजे तक करीब एक दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुईं. पवन एक्सप्रेस, कवि गुरु एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया गया. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र को दो घंटे तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही ठहरा दिया गया.इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली 05219 क्लोन पहले से तीन घंटे री-शिड्यूल की गयी थी. बाद में उसे तीन घंटे और री-शिड्यूल कर आगे बढ़ा दिया गया. यात्री अमित, विपुल कुमार ने बताया कि ट्रेन में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी के कारण काफी परेशानी हुई. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 23 सितंबर तक 4 घंटे का ब्लॉक लगातार जारी रहेगा. ================

क्लोन व स्पेशल की स्थिति बदहाल, 12 घंटे देर से जंक्शन पहुंची

मुजफ्फरपुर. नयी दिल्ली व आनंद विहार के लिए चल रही क्लोन व स्पेशल गाड़ियां वापसी में घंटों विलंब हो रहीं हैं. हाल में मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र होते हुए आनंद विहार के लिए शुरू की गयी गाड़ी 05220 क्लोन स्पेशल शुक्रवार को 12 घंटे की देरी से दोपहर के करीब एक बजे जंक्शन पहुंची. वहीं, आनंद विहार के लिए माेतिहारी रूट से चल रही 05284 क्लोन स्पेशल 9 घंटे से अधिक की देरी से दोपहर के दो बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेस हुई. दूसरी ओर नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली गाड़ी 02570 क्लोन स्पेशल साढ़े तीन घंटे लेट पहुंची. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रैक के लेट होने से अप गाड़ियों को लगातार री-शिड्यूल किया जा रहा है. शुक्रवार को 05219 को छह घंटे री-शिड्यूल की गयी. इसके कारण दोपहर की बजाय गाड़ी आनंद विहार के लिए रात में खुली. रेलमदद से लेकर हेल्पलाइन नंबर पर क्लोन के देरी होने को लेकर लगातार यात्री शिकायत दर्ज करा रहे हैं.

=================

सप्तक्रांति क्लोन ट्रेन और एक महीने चलेगी

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन से नरकटियागंज होकर आनंद विहार तक जानेवाली सप्तक्रांति क्लोन स्पेशल के 30 फेरे बढ़ा दिये गये हैं. आने वाले दिनों में त्योहार व यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोजाना चलनेवाली यह ट्रेन 22 सितंबर से 22 अक्टूबर तक अब चलेगी. पूर्व मध्य रेल ने इसकी सूचना दी है. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार रोजाना 22 सितंबर से 22 अक्टूबर व 05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर रोजाना 22 सितंबर से 23 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से मोतीपुर, मेहसी, बापूधाम मोतिहारी, बगहा, गोरखपुर होते हुए आनंद विहार तक जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version