-नगर थाने के पुलिस की मौजूदगी में एसकेएमसीएच में बारी-बारी से लिया गया रक्त का सैंपल – एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा जाएगा संग्रहित नमूना और बच्चियों के शव का अवशेष मुजफ्फरपुर. मथुरा में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या करने वाली शहर की तीनों बच्चियों के पिता का मंगलवार को एसकेएमसीएच में डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया. नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में माही, माया व गौड़ी के पिता के ब्लड का सैंपल संग्रहित किया गया. संग्रहित सैंपल को आइस बॉक्स में रखकर एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा गया. साथ में तीनों बच्चियों के शव के अवशेष को भी भेजा गया है. केस के आइओ दारोगा मोहन कुमार ने तीनों बच्चियों के पिता को एसकेएमसीएच बुलाया. सुबह करीब दस बजे एसकेएमसीएच में उनके रक्त का नमूना संग्रहित किया गया. दरअसल, डीएनए जांच के माध्यम से बच्चियों के पिता संतुष्ट होना चाह रहे कि मथुरा में रेलवे ट्रैक पर मरने वाली तीनों बच्चियां उनकी बेटी थी या नहीं. क्योंकि, मथुरा में जब रेलवे ट्रैक पर बच्ची की मौत हुई थी. उसके चार दिन बाद परिजन मथुरा पहुंचे थे. तब तक शव की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी. शव के सड़ने के कारण सही से उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी. परिजनों ने कपड़े व हाथ पर लगाए मेहंदी से उनकी पहचान की थी. इसके बाद तीनों बच्चियों के परिजनों ने डीएनए जांच की मांग पुलिस से की थी. कोर्ट के आदेश के बाद तीनों बच्चियों के पिता का सैंपल लिया गया. ———————————- 13 मई को घर से गायब हुई थी बच्चियां शहर के योगियामठ की रहने वाली माया व गौड़ी व अखाड़ाघाट की माही 13 मई को अचानक घर से गायब हो गयी थी. इसके दस दिन बाद मथुरा में रेलवे ट्रैक पर तीन बच्चियों का शव मिला था. एक बच्ची के पहने शर्ट पर मुजफ्फरपुर के एक टेलर का नाम लिखा था. इस आधार पर नगर थाने की पुलिस से संपर्क किया गया. बच्ची की मौत के तीन दिन बाद उनको परिजनों को जानकारी दी गयी. परिजन पुलिस के साथ मथुरा गये और वहां तीनों के शव की पहचान की, लेकिन शव की हालत बेहद खराब होने के कारण चेहरे से उनकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी कि तीनों बच्चियां भक्ति भाव से प्रभावित थी. उनके द्वारा घर पर छोड़े गए पत्र में भी हिमालय पर जाने की बात लिखी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है