बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटी, एक युवक की मौत
हत्था थाना के लोहरखा में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटने से एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.
हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा में हुई घटना, अन्य लोग तैरकर निकले दो-तीन लोगों के साथ दूसरे पार से गांव लौट रहा था युवक प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटने से एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान लोहरखा के सहदेव राय के 32 वर्षीय पुत्र जितन कुमार के रूप में की गयी है. घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, शाम में युवक दो-तीन लोगों के साथ गांव के दूसरे पार से लोहरखा घाट पर नाव से लौट रहा था, तभी नाव पलट गयी. उसके साथ पार कर रहे लोग तैर कर नदी से बाहर निकल गये़ लेकिन जितन तैरना नहीं जानता था, जिस कारण पानी में डूब गया. युवक के डूबने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. लोग घाट की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से जबतक उसे बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा और अविवाहित था. उसके सबसे बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है. मृतक का परिवार करीब एक वर्ष से गांव में रह रहा था. उससे पहले सपरिवार दिल्ली में रहते थे. जितन करीब 10 दिन पहले गांव आया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि लोहरखा घाट पर नदी में डूबने से जीतन कुमार की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है