Loading election data...

मां काली मंदिर में नवाह शुरू

पटसारा गांव स्थित मां काली मंदिर में शुक्रवार से नवाह महायज्ञ की शुरुआत हुई. पंडित अरुण झा ने मुख्य यजमान उमाशंकर झा को पूजा-अर्चना कराकर अनुष्ठान का शुभारंभ कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:18 PM

बंदरा़ पटसारा गांव स्थित मां काली मंदिर में शुक्रवार से नवाह महायज्ञ की शुरुआत हुई. पंडित अरुण झा ने मुख्य यजमान उमाशंकर झा को पूजा-अर्चना कराकर अनुष्ठान का शुभारंभ कराया. उसके बाद कलाकारों ने नामधुन संकीर्तन शुरू किया. आयोजन समिति के सदस्य डॉ लखन महतो ने बताया कि यह संगीतमय नवाह व हवन महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा. इसमें जाने-माने कलाकारों द्वारा जाप किया जा रहा है, जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है. क्षेत्र में शांति व समृद्धि के उद्देश्य से महायज्ञ का आयोजन जनसहयोग से कई वर्षों से होता आ रहा है. कार्यक्रम में दयाशंकर ठाकुर, लखन महतो, अजय मालाकार, गुड्डू मालाकार, इंद्रजीत मालाकार, महेंद्र भगत, रामदयाल भगत, रामनरेश भगत सहित समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version