बोचहां उपचुनाव बिहार: 16 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती, इन उम्मीदवारों के बीच रहेगी टक्कर…
Bihar By Election 2022: बोचहां उपचुनाव को लेकर अब तैयारी तेज हो चुकी है. सोमवार उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन है. 12 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए गाड़ी बोचहां के लिए भेजी गयी है.
Bihar By Election 2022: बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नामांकन किये उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का सोमवार को अंतिम तिथि है. इसके बाद तय हो जायेंगे मैदान में कुल कितने उम्मीदवार हैं. इधर चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. बूथ का भौतिक सत्यापन किया गया है.
सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव
1250 से अधिक वोटर वाले 65 बूथ पर सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव आयोग के पास भेजा गया है. आयोग से मुहर लगने के बाद इन बूथों पर अलग से तैयारी की जायेगी. साथ ही अतिसंवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे. धन बल पर नजर रखने के लिए टीम बनायी गयी है. इसमें एक विडियोग्राफर की ड्यूटी होगी. वाहन चेकिंग के दौरान नकदी या कोई आपत्तिजनक सामान मिलने पर उसे जब्त किया जायेगा.
12 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए गाड़ी रवाना
विधान सभा उप चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले में पैरा मिलिट्री फोर्स की 16 कंपनियां आने वाली है. इसमें 12 कंपनी को लाने के लिए जिला वाहन कोषांग की ओर से 75 गाड़ियां मजिस्ट्रेट की निगरानी में भागलपुर, सीतामढ़ी, गया, जयनगर आदि जिलों के लिए रविवार को पुलिस लाइन से रवाना हुई. वहीं चार कंपनी सोमवार को ट्रेन से पहुंचेगी.
Also Read: नीतीश कुमार पर हमले का प्रयास करने वाला लड़का कौन है? जानिये कार्रवाई को लेकर सीएम ने क्या दिये निर्देश
गाड़ियों की धरपकड़ में जुटी परिवहन विभाग की टीम
पारा मिलिट्री फोर्स के आवागमन को लेकर जिला वाहन कोषांग की ओर से गाड़ियों की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. चुनाव को लेकर पुलिस लाइन मैदान में सुबह से ही गाड़ियों को पकड़कर रखा जा रहा था, एनएच पर परिवहन विभाग के पदाधिकारी की टीम गाड़ियों की धरपकर में जुटी हुई थी. इसके बाद फोर्स को लाने के लिए मजिस्ट्रेट के निगरानी को सभी गाड़ियों को देर शाम तक रवाना किया गया.
वीआइपी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने से भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बेगूसराय से मुजफ्फरपुर आने के क्रम में नरौली चौक व रोहुआ चौक पर रविवार को भव्य स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व के चुनाव में बेबी कुमारी का हक छीना गया था. इस बार बोचहां की जनता बेबी को जीताकर उनका हक दिलाएगी. कहा कि नरेंद्र मोदी पर 2020 में जैसे जनता ने भरोसा किया था, उसी तरह इस बार भी भरोसा करेगी.बोचहां से वीआइपी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने से भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
उम्मीदवारों के नाम
-
अमर कुमार पासवान- राजद
-
तरुण चौधरी-कांग्रेस
-
बेबी कुमारी-भाजपा
-
गीता कुमारी-वीआइपी
-
जयमंगल राम-राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी
-
राजगीर पासवान-बज्जिकांचल विकास पार्टी
-
राहुल कुमार-समता पार्टी
-
रिंकू देवी-ऑल इंडिया मजलिस मुसलमिन
-
विजय कुमार राम- युवा क्रांतिकारी पार्टी बोचहां
-
नरेश कुमार-निर्दलीय
-
राजेश कुमार- निर्दलीय
-
राम विनय दास- निर्दलीय
-
विजय कुमार चौधरी- निर्दलीय