19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने वोट के लिए आजमाया अनोखा तरीका, खोइंछा तय करेगा बेबी कुमारी का भाग्य?

बोचहां उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होना है. भाजपा प्रत्याशी ने वोट के लिए इस बार अनोखा तरीका अपनाया और खोइंछा फैलाकर वोटरों से वोट मांगने गयीं. जानिये नीतीश कुमार ने क्यों पहना दी माला...

Bochaha By Election: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान होना है. सभी दलों के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गयी है. प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने आखिरी जोर लगाया. भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी ने अपनी जीत के लिए इस बार खोइछां का सहारा लिया है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी जनता से जीत की हामी भरवाते हुए माला थमा दिया है.

बोचहां के विकास के लिए बेबी ने खोइंछा में मांगा फूल

बोचहां विधान सभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी ने लोगों से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए खुद को क्षेत्र का भगिनी बताते हुए बोचहां के विकास के लिए खोइंछा में एक-एक फूल मांगा. बेबी कुमारी ने कहा कि बोचहां की जनता ने 2015 में जो इतिहास रचा था, उसे पूरा देश जानता है. जब विधायक बनी तो पूरा प्रयास रहा कि क्षेत्र का विकास करूं. बहुत सारे कार्य किये भी. कुछ काम छूट गये, जो अब मौका मिलने पर पूरा करूंगी.

अब लालटेन का नहीं, बिजली का जमाना- भाजपा प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यदि कोई गलती हो गयी हो तो भूल कर फिर से इतिहास रचें. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अब लालटेन का जमाना नहीं रहा. बिजली का जमाना है. 2020 के आम चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उसे इमानदारी से निभाया. एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लगी रही. आपकी बेटी और सेवक बनकर सेवा में जुटी रही.

Also Read: तेजस्वी यादव मंच से बताने लगे अपनी शादी का सियासी कनेक्शन, बोचहां उपचुनाव के दौरान भी किया ये जिक्र…
पहले वोट कीजिए तब खाना बनाइएगा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी की पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कि आज सोशल मीडिया का जमाना है, लेकिन बिहार पहले क्या था, यह भूलिएगा नहीं. सीएम ने सभा में पहुंची महिलाओं से कहा कि आप सभी 12 तारीख को पहले वोट करने जाइएगा. लौटने के बाद ही खाना बनाइएगा.

सीएम नीतीश कुमार ने पहनाया माला…

सीएम ने कहा कि परिवार के लोगों से भी कह दीजिएगा कि पहले आप लोग वोट देकर आइए, तभी खाना मिलेगा. उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि आप लोग क्या कहते हैं, बेबी कुमारी को जीत का माला पहना दें. यदि सहमत हैं तो हाथ उठाइए. लोगों के हाथ उठाने पर नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी को माला पहनाया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें