24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bochaha By Election Result LIVE: बोचहां में राजद की बंपर जीत, भाजपा बड़े अंतर से पिछड़ी, जानें अपडेट

Bochaha By Election Result LIVE: बिहार के बोचहां उपचुनाव का परिणाम आज शनिवार को आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है. जानिये बोचहां उपचुनाव काउंटिंग और रिजल्ट के पल-पल के अपडेट को..

लाइव अपडेट

25वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 82547

  • भाजपा- 45889

  • वीआइपी- 29276

  • कांग्रेस- 1336

  • नोटा- 2966


राजद को 25वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 36,658 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

बोचहां में VIP ने कर दिया खेल, RJD के अमर पासवान जीत की ओर

24वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 79123

  • भाजपा- 44374

  • वीआइपी- 27473

  • कांग्रेस- 1278

  • नोटा- 2843


राजद को 24वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 34,749 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

23वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 75760

  • भाजपा- 41898

  • वीआइपी- 26642

  • कांग्रेस- 1225

  • नोटा- 2706


राजद को 23वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 33,862 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

22वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 71886

  • भाजपा- 40449

  • वीआइपी- 26307

  • कांग्रेस- 1176

  • नोटा- 2593


राजद को 22वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 31,437 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

21वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 68446

  • भाजपा-38161

  • वीआइपी- 25182

  • कांग्रेस- 1116

  • नोटा- 2461


राजद को 21वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 30,285 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

20वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 66552

  • भाजपा-36781

  • वीआइपी- 21570

  • कांग्रेस- 1079

  • नोटा- 2366


राजद को 20वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 29,771 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

19वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 62729

  • भाजपा- 35595

  • वीआइपी- 20363

  • कांग्रेस- 1017

  • नोटा- 2243

राजद को 19वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 27,134 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

18वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 59582

  • भाजपा- 34244

  • वीआइपी- 19611

  • कांग्रेस- 952

  • नोटा- 20117

राजद को 18वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 25,338 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

17वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 56291

  • भाजपा- 32498

  • वीआइपी- 1865

  • कांग्रेस- 893

  • नोटा- 10948

राजद को 17वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 23793 वोटों की लीड है. (श्रोत: ECI)

16वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 43405

  • भाजपा- 30541

  • वीआइपी- 16998

  • कांग्रेस- 829

  • नोटा- 10804

राजद को 16वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 22864 वोटों की लीड है.

15वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 49674

  • भाजपा- 27603

  • वीआइपी- 16406

  • कांग्रेस- 776

  • नोटा- 1667

राजद को 15वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 22071 वोटों की लीड है.

14वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 46292

  • भाजपा- 25238

  • वीआइपी- 15754

  • कांग्रेस- 727

  • नोटा- 1567

राजद को 14वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 21054 वोटों की लीड है.

VIP प्रत्याशी गीता कुमारी मतगणना केंद्र से बाहर निकलीं

VIP प्रत्याशी गीता कुमारी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गयी हैं. गीता कुमारी काउंटिंग के बीच में ही सेंटर से बाहर निकल गयी. गीता कुमारी तीसरे नंबर पर चल रही हैं. अभी 13वें राउंड तक का परिणाम आया है. राजद सबसे आगे चल रही है.

13वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 41257

  • भाजपा- 22763

  • वीआइपी- 15371

  • कांग्रेस- 665

  • नोटा- 1409

राजद को 13वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 18494 वोटों की लीड है.

12वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 36640

  • भाजपा- 20420

  • वीआइपी- 14616

  • कांग्रेस- 601

  • नोटा- 1279

राजद को 12वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 16620 वोटों की लीड है.

11वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 33091

  • भाजपा- 18495

  • वीआइपी- 14414

  • कांग्रेस- 550

  • नोटा- 1188

राजद को 11वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 14596 वोटों की लीड है.

10वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 30205

  • भाजपा- 16894

  • वीआइपी- 14345

  • कांग्रेस- 518

  • नोटा- 1096

राजद को 10वें राउंड की गिनती पूरी होने पर 13311 वोटों की लीड है.

9वें राउंड तक का परिणाम

  • राजद- 26623

  • भाजपा- 15003

  • वीआइपी- 13512

  • कांग्रेस- 455

  • नोटा- 963

राजद को नौंवें राउंड की गिनती पूरी होने पर 11620 वोटों की लीड है.

आठवें राउंड तक राजद की लगातार लीड

आठवें राउंड की गिनती के बाद भी राजद ने अपनी बढ़त बनायी हुई है. राजद केवल पहले राउंड में ही पिछे रही जबकि राजद ने लगातार लीड लेकर अब 10128 वोटों का अंतर बना लिया है. भाजपा दूसरे नंबर पर है.

आठवें राउंड की गिनती के बाद वोट

  • राजद- 23712

  • भाजपा- 13584

  • वीआइपी- 10177

  • कांग्रेस- 405

  • नोटा- 833

सातवें राउंड की गिनती

  • राजद- 19530

  • भाजपा- 11907

  • वीआइपी- 8864

  • कांग्रेस- 345

  • नोटा- 688

छठे राउंड तक राजद को 5586 वोटों की बढ़त

छठे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भी राजद की बढ़त बरकरार है. राजद ने भाजपा पर अभीतक 5586 वोटों की बढ़त बनाई हुई है. भाजपा केवल पहले राउंड में ही लीड ले सकी है.

छठे राउंड की गिनती पूरी, वोटों का गणित

छठे राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. बोचहां उपचुनाव में शुरुआत के 1 राउंड के अलावा राजद लगातार आगे है. छठे राउंड के बाद राजद को 16362 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा को 10776 वोट मिले हैं. वीआइपी पार्टी की उम्मीदवार को 5651 वोट तो कांग्रेस को 301 वोट मिले हैं.

पांचवें राउंड की गिनती

पांचवें राउंड की गिनती पूरी होने पर राजद की बढ़त बरकरार है. राजद प्रत्याशी 2832 वोटों के अंतर से आगे हैं. राजद प्रत्याशी अमर पासवान को अभी तक 12431 वोट मिले हैं जबकि भाजपा की बेबी कुमारी को 9599 वोट मिले हैं. वीआइपी की गीता कुमारी को 4027 वोट हैं.

चौथे राउंड तक वोटों का गणित

बोचहां उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. चौथे राउंड में भी राजद आगे है. राजद को चौथे राउंड तक 9447 वोट मिले हैं जबकि भाजपा को 8493 वोट मिले हैं. राजद को 954 वोटों की बढ़त है.

चौथे राउंड की गिनती

बोचहां उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. चौथे राउंड तक राजद प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं. आरजेडी उम्मीदवार ने 954 वोटों की लीड बनायी है. लगातार तीन राउंड से राजद आगे है. भाजपा दूसरे नंबर पर है.

तीसरे राउंड की गिनती

बोचहां उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती सामने आने के बाद राजद ने फिर एकबार बढ़त बनायी है. राजद उम्मीदवार को अब 7752 वोट मिल चुके हैं. भाजपा उम्मीदवार को 6605 वोट तो वीआइपी प्रत्याशी को 2888 वोट अबतक मिले हैं. राजद प्रत्याशी 1147 वोटों से आगे हैं.

दूसरे राउंड की गिनती में वोट

बोचहां उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती तक राजद को 5213 वोट, भाजपा को 4647 वोट, वीआइपी को 2453 वोट और कांग्रेस को 119 वोट मिले हैं. वोटों की गिनती जारी है.

दूसरे राउंड की गिनती में राजद आगे

बोचहां उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती में राजद आगे निकल गयी है. राजद उम्मीदवार को 566 वोट से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट

बोचहां उपचुनाव के मतगणना में पहले राउंड की गिनती के बाद सबसे अधिक निराशा कांग्रेस खेमे में है. कांग्रेस के उम्मीदवार को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. कांग्रेस को 64 तो नोटा को 125 वोट मिले हैं.

पहले राउंड की गिनती में वोट

पहले राउंड की गिनती में भाजपा को 2998 वोट, राजद को 2453 वोट, वीआइपी को 984 वोट, कांग्रेस को 64 वोट जबकि नोटा में 125 वोट पड़े हैं. भाजपा प्रत्याशी 545 वोटों के अंतर से पहले राउंड में आगे है.

पहले राउंड में भाजपा आगे

बोचहां उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गयी. पहले राउंड में भाजपा आगे है. राजद प्रत्याशी दूसरे नंबर पर है. जबकि वीआइपी पार्टी के उम्मीदवार 984 वोट लेकर तीसरे नंबर पर है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 59.20% मतदान

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 59.20% मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था. 16 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के पहरे में मतदान कराये गये थे.

राजद उम्मीदवार कर रहे जीत का दावा

बोचहां उपचुनाव में असली लड़ाई राजद, जदयू और वीआइपी उम्मीदवारों के बीच मानी जा रही है. पूर्व विधायक दिवंगत मुसाफिर पासवान के बेटे राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपनी जीत को तय बताया.

दोपहर 2 बजे तक परिणाम सामने

बोचहां उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गयी है. दोपहर 2 बजे तक परिणाम सामने आ सकते हैं. कुल 14 टेबल पर वोटों की गिनती की जा रही है. 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है.

बोचहां उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू

बोचहां उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. आरडीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू की गयी है.

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. मतगणना कर्मी अंदर प्रवेश कर चुके हैं. जल्द ही 14 टेबलों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

सुबह आठ बजे से मतगणना

आरडीएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. मतगणना हॉल में एजेंट और मतगणना कर्मी के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. डीएफडी गेट से इंट्री होगी.

25 राउंड में गिनती

14 टेबल पर करीब 25 राउंड में मतगणना होगी. दरअसल एक बूथ की गिनती एक राउंड में होता है. बोचहां में कुल 350 बूथ हैं. पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसमें सर्विस और दिव्यांग के साथ बुजुर्ग वोटर शामिल हैं. कुल 170110 वोट की गिनती की जानी है.

इन पर रहेगी रोक

मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए प्रशासन की ओर से पास जारी होना जरूरी है. धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल फोन के साथ किसी तरह का शस्त्र नहीं रखना है. वरीय अधिकारी को सीसीटीवी मॉनेटरिंग की जिम्मेवारी दी गयी है़

आज होगा फैसला

12 अप्रैल को चुनाव खत्म होने के साथ जीत-हार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसका पटाक्षेप आज हो जायेगा.

13 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा आज खुलेगा

वैसे तो 13 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा आज खुलेगा. लेकिन मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान, एनडीए की बेबी कुमारी और वीआइपी की डॉ गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है.

बोचहां उप चुनाव का परिणाम आज

बोचहां उप चुनाव का परिणाम आज आना है. कुछ घंटों के बाद ही नतीजे सामने आते ही तय हो जाएगा कि बोचहां का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. आरडीएस कॉलेज में चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें