22 घंटे के बाद मिला नदी में डूबे दोनों युवक का शव
22 घंटे के बाद मिला नदी में डूबे दोनों युवक का शव
शव देखकर परिजन हुए बदहवास, मची चीख-पुकार मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर के सीढ़ी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गये रोहित कुमार व गौतम कुमार का शव 22 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया. हादसे के दूसरे दिन सोमवार सुबह सात बजे से ही एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी. पहला शव रोहित का सुबह 11:30 बजे सीढ़ी घाट से 100 मीटर दूर मिला. फिर दूसरा शव गौतम का दोपहर 12 बजे मिल गया. शव को नदी से बाहर लाते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. दोनों की मां शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. सिकंदरपुर के थानेदार रमन कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की दो टीमें व स्थानीय गोताखोरों ने नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू की. दोनों मृतक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला के रहनेवाले थे. शवों के घर पहुंचने के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. थोड़ी देर के बाद नगर विधायक विजेंद्र चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. मुशहरी सीओ महेंद्र शुक्ला शाम 6 बजे मृतक के परिजनों से मिले. रोहित व गौतम के परिजनों को आपदा कोष से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Muzaffarpur News Today : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर