गुम युवती का शव बागमती की पुरानी धारा से बरामद

गुम युवती का शव बागमती की पुरानी धारा से बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:44 AM
an image

मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव से सोमवार को गुम युवती का शव बागमती की पुरानी धारा से बरामद किया गया है. युवती की शिनाख्त मधेयपुर गांव के मो मो मोकिम की पुत्री अंतरा खातून (19) के रूप मे हुई है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि युवती के पिता मो मोकिम ने सोमवार को सिवाइपट्टी थाना में बच्ची की गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि उनकी बच्ची घर से बोलकर आयी थी कि बाजार पर जा रहे हैं. किंतु अभी तक नहीं लौटी. हालांकि उन्होंने किसी पर नामजद एफआईआर नहीं कराया है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि बच्ची बहुत गुस्से में घर से बाहर निकली थी. मंगलवार की सुबह उसका शव मधेयपुर के बागमती की पुरानी धारा से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version