मुशहरी पुलिस ने धोबहां में बूढ़ी गंडक नदी से किया शव बरामद पांच दिन पहले पत्नी घर से बोचहां जाने के लिए निकली थी शौच के दौरान पैर फिसलने से नदी में डूबने की आशंका प्रतिनिधि, बोचहांथाना क्षेत्र के बलिया इन्द्रजीत गांव की गायब महिला का शव मुशहरी पुलिस ने धोबहां में बूढी गंडक नदी से बरामद किया है. महिला की पहचान गांव के ही राजेश राम की 35 वर्षीया पत्नी शीला देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. महिला के पति राजेश राम ने बताया कि पांच दिन पूर्व मेरी पत्नी घर से न्यू मार्केट बोचहां के लिए निकली थी. उसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंची. उसके बाद खोजबीन की गयी़ खोजते हुए ससुराल मुशहरी बांध पहुंचे तो वहां भी नहीं थी. उसके बाद बोचहां थाने में गायब हो जाने की लिखित सूचना दी़ इसके बाद फिर से खोजबीन शुरू की़ दो दिन से ससुराल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली बूढी गंडक नदी में खोजबीन कर रहा था़ दूसरे दिन उसका शव बरामद किया गया़ उसने बताया कि शौच जाने के दौरान उसका पैर नदी किनारे फिसल गया होगा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. वह 17 दिसंबर को घर से दोपहर को निकली थी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि एक महिला का शव बरामद किया गया है़ पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है़ मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है