विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की हत्या का आरोप लगाया
प्रतिनिधि, कुढ़नी
तुर्की हाईस्कूल में 10वीं के छात्र सौरव कुमार की हत्या के दूसरे दिन रविवार को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद बरकुरवा पहुंचा. उसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पूर्व एंबुलेंस में रखे शव को लेकर परिजन एवं ग्रामीण स्कूल के गेट पर पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से पुत्र की हत्या का आरोप लगाया. साथ ही एचएम सहित सभी शिक्षकों के निष्कासन की मांग की. हंगामे की सूचना पर तुर्की पुलिस पहुंची. वहीं स्थानीय निवासी व लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय पासवान भी पहुंच गये. उन्होंने मामले में परिजन और ग्रामीणों को पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग पुलिस पर भरोसा रखें. सभी दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होगी. तब जाकर परिजन शव लेकर घर गये. सौरव का शव पहुंचते ही देखनेवालों की भीड़ जुट गयी. मां और पिता अपने होनहार बेटे को खोने के गम में फूट-फूट विलाप करते रहे. संजय पासवान, पूर्व उपमुखिया नवीन कुमार आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शांत कराया. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जानकारी हो कि शुक्रवार को स्कूल के 10वीं और 11वीं के छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. एक गुट के दो छात्रों ने सौरव की जमकर पिटाई कर दी थी. लाठी-डंडे और लात-घूसों से की गयी पिटाई से सौरव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस आरोपी छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सौरव के परिजन की ओर से आवेदन लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है