21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक पर नशे में हंगामा कर रहा बाॅडीगार्ड गिरफ्तार

चौक पर नशे में हंगामा कर रहा बाॅडीगार्ड गिरफ्तार

-पूर्व एमएलसी गणेश भारती का बॉडीगार्ड है प्रद्युमन कुमार-सरैयागंज टावर चौक से पकड़ाया, शराब पीने की हुई पुष्टि मुजफ्फरपुर. सरैयागंज टावर चौक पर शुक्रवार रात शराब के नशे में हंगामा करते पूर्व एमएलसी गणेश भारती के बॉडीगार्ड प्रद्युमन कुमार को डायल 112 की टीम ने पकड़ लिया. नगर थाने पर लाकर उसका ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. आरोपित जवान प्रद्युमन नालंदा जिला के नूरसराय का रहनेवाला है. उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है. शनिवार को पुलिस ने उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया है. वहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है. चौक पर नशे की हालत में हंगामा कर रहे जवान को देखकर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दी. शिकायत कर्ता ने मुख्यालय को बताया कि जवान नशे में सरकारी पिस्टल लहरा रहा है. जब नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहीं मिल गया. नगर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. बता दें कि सरकारी कर्मियों के शराब पीने के मामले में पकड़े जाने पर बर्खास्त करने का निर्देश है. इसलिए विभागीय कार्यवाही के लिए थाने से पुलिस लाइन को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें