11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दंपती को बोलेरो ने मारी ठोकर, पति की हालत नाजुक

जैतपुर थाना क्षेत्र में खैरा चौक से आगे भूतनाथ मंदिर के समीप एक बाइक पर नवविवाहिता के साथ ससुराल जाने के क्रम में युवक को अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दी़ इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जैतपुर थाना में खैरा चौक से आगे भूतनाथ मंदिर के समीप हुई घटना एक मई को हुई थी शादी, घूरता बहुरता रश्म को लेकर ससुराल जा रहा था युवक प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में खैरा चौक से आगे भूतनाथ मंदिर के समीप एक बाइक पर नवविवाहिता के साथ ससुराल जाने के क्रम में युवक को अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दी़ इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी को सीएचसी सरैया लायी, जहां स्थिति गंभीर होने को लेकर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना में उसकी पत्नी आंशिक रूप से जख्मी हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर के पुत्र अजीत कुमार अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ घूरता बहुरता रश्म को लेकर अपने घर से बाइक से पत्नी प्रियंका के साथ खैरा गांव अपने ससुराल जा रहा था. तभी खैरा चौक से आगे भूतनाथ मंदिर के समीप एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं पत्नी आंशिक रूप से जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को सीएचसी सरैया ले गयी. वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी अजीत की हालत नाजुक बनी हुई है़ थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जख्मी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि अजीत और प्रियंका की विगत एक मई को ही शादी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें