बंदरा में बोलेरो-पिकअप में टक्कर, छह सवार घायल

बंदरा में बोलेरो-पिकअप में टक्कर, छह सवार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:13 PM

पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में हुई घटना, घायल रेफर प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में मंगलवार के दोपहर बोलेरो और पिकअप गाड़ी में हुई जोरदार टक्कर में दोनों गाड़ी में सवार छह लोग जख्मी हो गये. तेज आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बोलेरो का शीशा तोड़कर उसमें से जख्मी ड्राइवर को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. घटना में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पिलखी पुल की तरफ से आ रही बोलेरो ने सिमरा की तरफ से आ रही पिकअप में ठोकर मार दी. बोलेरो में सवार छह लोगों में से एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये, जबकि पिकअप का ड्राइवर भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया. घायल बोलेरो चालक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत बासुदेव निवासी सुनील कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पियर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version