पानापुर थाना के पखनाहा गांव में तीसरे भी दिया गया घटना को अंजाम पुलिस ने छत से सुतली और आंगन से लोहे की कील बरामद प्रतिनिधि, पानापुर पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा में पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह के आंगन में बुधवार को तीसरे दिन भी बम फेंका गया. बम की तेज आवाज से पूर्व मुखिया सहित पूरा परिवार दहशत में आ गया. गृहस्वामी ने बताया कि रात को लगभग 10-11 बजे तक पानापुर पुलिस के साथ वे लोग दरवाजे पर ही बैठे थे. उसके बाद जैसे ही पुलिस फोरलेन पर पहुंची होगी, इसी दाैरान आंगन में तेज आवाज हुई़ इसके बाद गृहस्वामी के साथ पूरा परिवार जमा हो गया. सूचना पाकर सुबह में पहुंचे थानाप्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने छत से सुतली और आंगन से लोहे की कील बरामद कर अपने साथ ले गये. थानाप्रभारी ने बताया कि घर के आसपास से आलू बम का रैपर बरामद हुआ है. शिकायत मिलने के बाद दो लोगों से पूछताछ की गयी है. परंतु अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं गृहस्वामी और परिजनों ने कहा कि अगर किसी ने आलू बम फोड़ा है, तो एक दिन घर के पीछे, दूसरे दिन दरवाजे पर और तीसरे दिन आंगन में बम फोड़ कर दहशत फैला रहा है. वहीं पुलिस के अनुसार, बम नहीं आलू बम है तो आलू बम में मोटी सुतली और लोहे की कील का उपयोग नहीं होता है. लगातार तीन दिनों से ऐसी घटना से पुलिस को दिग्भ्रमित कर अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहा है. विदित हो कि 2012 में हुए डबल मर्डर को याद कर परिजन परेशान है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है