गरीबनाथ में अब बैंक देगा श्रद्धालुओं को पूजा की रसीद

परिसर में 6 को खुलेगा बीओएम का कलेक्शन सेंटर

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:24 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गरीबनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को पूजा की रसीद बैंक देगा. पूजा का निर्धारित शुल्क बैंक लेगा और उसकी रसीद देगा. इस रसीद से ही पुजारी उनकी पूजा करायेंगे. इसके लिए छह जुलाई को मंदिर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( बीओएम ) का कलेक्शन सेंटर खुल रहा है. इसके लिए मंगलवार को बैंक की टीम के साथ सिटी एसपी व एसडीओ पहुंचे. बैंक की टीम ने यहां बंद पड़े नैवेद्य सेंटर में कंप्यूटर लगा कर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया. छह जुलाई से यहां सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बैंक का एक कर्मी रहेगा. दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक दूसरा कर्मी रहेगा. बैंक की गाड़ी यहां से जमा रकम ब्रांच ले जायेगी और 24 घंटे के अंदर जमा राशि को गरीबनाथ मंदिर न्यास में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन के समय मौजूद न्यास के सचिव एनके सिन्हा ने कहा कि श्रद्धालुओं को रसीद देने के लिए अब मंदिर के कर्मियों को नहीं लगना पड़ेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक मंदिर में चढ़े सिक्कों को भी लेगा. पहले मंदिर के चढ़ावे में सिक्कों को बैंक में जमा करने में परेशानी होती थी. बैंक का कलेक्शन सेंटर खुलने से अब यह समस्या नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि सावन की तैयारी को लेकर छह जुलाई को न्यास समिति की बैठक है, जिसमें अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version