900 रुपये में बुकिंग, ड्राइवर को अधमरा कर ऑटो लूटा
बदमाशों ने एक ऑटो चालक को मारपीट कर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया. उसका कैश और ऑटो भी लूट लिया. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है.
-बदमाशों ने की वारदात, जख्मी एसकेएमसीएच में इलाजरत
मुजफ्फरपुर.
बदमाशों ने एक ऑटो चालक को मारपीट कर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया. उसका कैश और ऑटो भी लूट लिया. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. जख्मी ब्रह्मपुरा का 23 वर्षीय मो रेहान आलम है. उसने बताया कि बुधवार की देर रात मेहंदी हसन चौक पर ऑटो ले कर खड़ा था. इसी दौरान दो युवक पहुंचे और कहा कि रिजर्व में पूर्वी चंपारण के मेंहसी के छपरा जाना है. 900 रुपये में ऑटो बुक किया. ऑटो लेकर कच्ची-पक्की पहुंचे.सीएनजी के लिए पैसे मांगे. तो कहा- आगे ले लेना
सीएनजी के लिए पैसे मांगे. लेकिन, दोनों ने कहा कि जब वे मेहसी पहुंच जायेंगे तब ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे. दोनों को उनकी बताई जगह पर छोड़ दिया. भाड़ा मांगने पर कहा कि घर के पास चलो. वहीं भाई खड़े हैं. पैसे वही देंगे. दोनों युवक घर ले जाने के बहाने एक सुनसान रास्ते पर ले गये और हथियार के बल पर पिटाई की. आधार कार्ड, 5 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस और ऑटो लेकर भाग गये. इस दौरान सड़क किनारे वह गड्ढे में पड़ा हुआ था. पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. वहीं, एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि जख्मी ड्राइवर का इलाज चल रहा है. उसका बयान अभी नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है