सुरक्षा को लेकर दिल्ली से पार्सल की बुकिंग पर लगी है रोक
दिल्ली से 15 अगस्त को रात 12 बजे के बाद ही बुकिंग होगी.
मुजफ्फरपुर. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली की सारी पार्सल बुकिंग बंद कर दी है. दिल्ली से 15 अगस्त को रात 12 बजे के बाद ही बुकिंग होगी. तीन दिन पहले से ही यह रोक लगा दी गयी थी. राजधानी दिल्ली के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशन इसमें शामिल हैं. पांच प्रमुख स्टेशनों में नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला शामिल हैं. सबसे ज्यादा पार्सल की बुकिंग नयी दिल्ली और पुरानी दिल्ली से होती है. ट्रेनों से सामान भेजना सड़क मार्ग से सस्ता पड़ता है. इसलिए कारोबारी ट्रेन से सामान भेजते हैं. राजधानी से देश के विभिन्न राज्यों के बीच रोजाना हजारों टन पार्सल की आवाजाही होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है