सुल्तानगंज व देवघर के लिए गाड़ियों की बुकिंग शुरू

सुल्तानगंज व देवघर के लिए गाड़ियों की बुकिंग शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:04 AM

– अगले गुरुवार से गाड़ियों की रवानगी होने लगेगी – शुक्रवार से बस सुल्तानगंज के लिए होगी रवाना मुजफ्फरपुर.पहली सोमवारी 22 जुलाई को पड़ रही है. ऐसे में सुल्तानगंज व देवघर जाने के लिए छोटी गाड़ियों व बस की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कई श्रद्धालु पहली सोमवार को जलाभिषेक करते हैं तो कई जल उठाते हैं. जो पहली सोमवार को जल उठाते हैं वह शनिवार या रविवार को निकलेंगे. लेकिन जो पहली सोमवार को जल चढ़ायेंगे, उनका जत्था गुरुवार को ही सुल्तानगंज जल लेने के लिए रवाना हो जायेगा. इसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, सूमो, कमांडर, बोलेरो पिकअप की बुकिंग शुरू हो चुकी है.छोटी गाड़ियों की बुकिंग कम से कम पांच से सात दिनों के लिए की गयी है. गाड़ी का किराया 800 से लेकर 1200 रुपये प्रतिदिन और ईंधन अलग से. कई श्रद्धालुओं ने बोलेरो पिकअप के पीछे दो हिस्सों में बांस से मचान बनायी है. जिसमें ऊपर-नीचे बैठकर जाने की तैयारी हो चुकी है. इस गाड़ी में सवार होकर श्रद्धालु सुल्तानगंज जायेंगे. वहां से जल लेकर पैदल यात्रा शुरू करेंगे. वहीं गाड़ियां साथ-साथ सड़क मार्ग से इनके साथ देवघर तक जायेंगी. इन गाड़ियों में श्रद्धालुओं के रसद की व्यवस्था रहती है. जो दोपहर व रात के ठहराव वाली जगह पर पहले पहुंच जाती हैं. वहां श्रद्धालु पहुंचकर भोजन कर विश्राम करते हैं और अगले दिन की यात्रा शुरू करते हैं. यह कारवां इसी तरह चलता रहता है. ———– गुरुवार से खुलने लगेंगी बसें वहीं जिन ग्रामीण इलाकों से दर्जनों लोग एक साथ जाते है तो वहां बस की बुकिंग सुल्तानगंज के लिए की जा रही है. बैरिया बस स्टैंड से गुरुवार से सुल्तानगंज के लिए गाड़ियां खुलनी शुरू होगी. फिलहार प्रति यात्री किराया कितना होगा, इस पर निर्णय नहीं हो सका है. मोटर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सुल्तानगंज के रास्ते में एक जगह टोल शुरू हो गया है और एक जगह सड़क निर्माण चल रहा है. अगले एक दो दिन में बैठक कर किराया तय हो जायेगा. जो करीब 250 रुपये प्रति यात्री के आसपास रहेगा. सावन माह तक प्रतिदिन बैरिया से शाम 3 बजे से ये गाड़ियां खुलेंगी. कांवरियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ेगी. इसमें केवल सुल्तानगंज जाने के लिए कांवरियों की भीड़ होती है. उधर से खाली बस आती है. वहीं कई लोग अपने गांव के लिए पूरी बस बुक कर लेते हैं. अधिकांश बुकिंग सुल्तानगंज के लिए होती है, कुछ लोग बस की बुकिंग देवघर तक अप डाउन कराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version