अभिषेक शाही हत्याकांड के दोनों नामजद को भेजा जेल
कांटीथाना क्षेत्र के चैनपुर फतेहपुर में हुए अभिषेक शाही उर्फ सन्नी हत्याकांड के दोनों नामजदों को रविवार को जेल भेज दिया गया.
पति अभिषेक को फोन कर बुलाने के बाद हत्या करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, कांटीथाना क्षेत्र के चैनपुर फतेहपुर में हुए अभिषेक शाही उर्फ सन्नी हत्याकांड के दोनों नामजदों को रविवार को जेल भेज दिया गया. विदित हो कि शुक्रवार की देर रात औराई थाना क्षेत्र के शाही मीनापुर निवासी नीरज शाही के पुत्र अभिषेक शाही उर्फ सन्नी की चाकू मार हत्या कर दी गयी थी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक शाही की पत्नी रिशिका कुमारी ने कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया कि वह और उसके पति अभिषेक शाम को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित डेरा पर बैठे थे. इसी बीच अभिषेक के मोबाइल पर फोन आया और वह बोला कि सोनम का फोन है़ मैं अभी वहां जाकर वापस आता हूं. परंतु देर रात उसके ससुर ने फोन किया कि अभिषेक को चाकू लगा हुआ है और वे लोग अस्पताल में हैं. बताया कि जबतक वह अस्पताल पहुंची, तब तक अभिषेक शाही की मौत हो चुकी थी. आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति अभिषेक को फोन कर बुलाने के बाद हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों नामजद सोनम कुमारी और सौंदर्य सौरभ से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है