डिग्री व पेंडिंग की समस्याओं को देखेंगे दोनों डिप्टी कंट्रोलर

डिग्री व पेंडिंग की समस्याओं को देखेंगे दोनों डिप्टी कंट्रोलर

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:16 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में डिग्री व पेंडिंग की समस्याओं के निष्पादन में दोनों डिप्टी कंट्रोलर सहयोग करेंगे. परीक्षा विभाग की ओर से उन्हें कार्यों का जिम्मा दिया गया है. डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ रेणुबाला डिग्री संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगी. वहीं डिप्टी कंट्रोलर डॉ आनंद प्रकाश दुबे पेंडिंग व रिजल्ट में गड़बड़ी से संबंधित मामलों को देखेंगे. दोनों डिप्टी कंट्रोलर के परीक्षा विभाग में बैठने की व्यवस्था की जा रही है. डिग्री वितरण की प्रक्रिया में भी बदलाव किया जायेगा. पूर्व में आवेदन के बाद डिग्रियों की प्रिंटिंग की जाती थी. इसके बाद एक साथ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हस्ताक्षर कर यहां से डिग्रियों पर परीक्षा नियंत्रक का हस्ताक्षर कराया जाता था. इसके बाद डिस्पैच सेक्शन से डिग्री संबंधित कॉलेजों को भेजी जाती थी या छात्रों को दी जाती थी. प्रक्रिया बदलने के बाद डिग्री को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में नहीं लाया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डिग्री सेक्शन में जाकर स्वयं इसपर हस्ताक्षर करेंगे. विवि स्तर पर होने वाले इस बदलाव को लेकर शनिवार को चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version