माता वैष्णो देवी विवि के साथ बीआरएबीयू का करार

विभिन्न क्षेत्रों में संसाधनों को विकसित करने की दिशा में पहल करेंगे दोनों संस्थान

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 8:45 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू व माता वैष्णो देवी विवि कटरा, जम्मू-कश्मीर के बीच एकेडमिक मुद्दों को लेकर समझौता हुआ है. बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय व वैष्णो विवि के कुलपति प्राे. प्रगति कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.

दोनों कुलपतियों ने कहा कि इस समझाैता का लाभ दोनों संस्थानों को मिलेगा. प्रयोगशाला, पुस्तकालय से लेकर परामर्श के विभिन्न क्षेत्रों में नये संसाधनों के विकास में दोनों संस्थान परस्पर कार्य करेंगे. इससे छात्रों में नवीन क्षमता का विकास होगा.

छात्रों के समक्ष आने वाली विभिन्न बाधाओं को दूर कर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भी दाेनों संस्थान प्रयास करेंगे. सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व मानविकी के छात्रों को बेहतर ढंग से तैयार करना इस समझाैता का मुख्य लक्ष्य है. इस समझौता से शोध की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. बता दें कि विवि ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रिसर्च को बढ़ाने देने के उद्देश्य से अबतक दर्जन भर से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version