Loading election data...

मुखिया के ससुर पर गोलीबारी करनेवाला दोनों शूटर चिह्नित, गिरफ्तारी को रेड जारी

मुखिया के ससुर पर गोलीबारी करनेवाला दोनों शूटर चिह्नित, गिरफ्तारी को रेड जारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:31 PM

-अहियापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा जख्मी का इलाज – हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदोई में मो. कलाम को मारी गयी थी गोली -जख्मी के मुंह में निकला गया पाइप,पुलिस बयान लेने पहुंची मुजफ्फरपुर. हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून से ससुर मो. कलाम पर गोलीबारी करने वाला दोनों शूटर को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. एएसपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर दोनों शूटर की पहचान की है. बताया जाता है कि दोनों शूटर मुखिया के आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं. जख्मी के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में रहने वाले व्यक्ति ने भी दोनों की पहचान कर रखी है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि दोनों शूटर को चिन्हित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम की छापेमारी जारी है. घटना के पीछे की वजहों के बारे में भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा है, इस दिशा में विस्तृत साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं,मुखिया के जख्मी ससुर की हालत गंभीर होने व मुंह में पाइप लगे होने के कारण शनिवार शाम चार बजे तक पुलिस उनका फर्द बयान नहीं दर्ज कर पायी है. डॉक्टरों का कहना था कि देर शाम मुंह में लगा पाइप को निकाल लिया जाएगा इसके बाद पुलिस उनका फर्द बयान दर्ज कर सकेगी. जानकारी हो कि हथौड़ी थाना के डीह जीवर पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून के ससुर मो. कलाम को भदोई में गुरुवार की देर शाम गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के समय वह औराई स्थित प्रखंड कार्यालय से बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ में पंचायत का एक व्यक्ति भी था. रेलवे गुमटी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने मो. कलाम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version