गर्मी से एमसीएच में दो महिलाएं बेहोश होकर गिरीं

दोनों को इलाज के बाद घर भेजा गया

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 7:55 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बढ़े हुए तापमान का असर इस कदर है कि हर दिन सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीज बेहोश हो जा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर सदर अस्पताल के एमसीएच में दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं. दोनों एमसीएच में अपना इलाज कराने पहुंची थीं. बेहोश हो जाने पर उनको वार्ड में भर्ती किया गया. अखाड़ाघाट की कंचन व नीमचौक की रहनेवाली रेहाना खातून बेहोश हुईं थीं. कंचन एमसीएच के ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए कुर्सी पर बैठी थीं. जबकि रेहाना ओपीडी में अपने बच्चे को दिखाने के लिए कतार में लगी हुई थी. इसी क्रम में बेहोश होकर गिर गयीं. दिन के करीब एक बजे उन दोनों को होश में आने के बाद उनके परिजन उन्हें लेकर अपने घर चले गये. जानकारी के अनुसार शनिवार को ओपीडी में अधिक भीड़ थी. अधिक भीड़ होने के कारण महिलाएं डॉक्टर से दिखाने के लिए एमसीएच में गयी थी. इसी बीच गर्मी तेज लगने से वह अचानक बेहोश हो गयी. उसे कतार में लगी अन्य महिलाएं उठाने में जुट गयीं. इसकी सूचना महिला डॉक्टर को दी गयी और उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया. जहां उसका इलाज शुरू किया गया. इधर, डॉक्टर का इंतजार कर रहीं रेहाना खातून भी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं. वह नीचे फर्श पर बेहोश हो गयीं. मरीज के गिरते ही एएनएम व अन्य कर्मी परेशान हो गये. उसे उठाकर बेड पर लिटाया गया और इलाज शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version