मुजफ्फरपुर के लोग रोज पी रहे 42 लाख का बोतल बंद पानी
जिले के लोग रोज करीब 42 लाख का बोतल बंद पानी पी रहे हैं. पिछले एक पखवारे से बोतलबंद पानी की बिक्री तेजी से बढ़ी है.
मुजफ्फरपुर जिले के लोग रोज करीब 42 लाख का बोतल बंद पानी पी रहे हैं. पिछले एक पखवारे से बोतलबंद पानी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. आलम यह है कि बाजार में जितनी मांग है, कंपनियां उतनी सप्लाई नहीं कर पा रही है. इन दिनों एक लीटर वाले पानी की जबरदस्त डिमांड है. इसके अलावा 500 एमएल वाला पानी भी खूब बिक रहा है. शहर में करी आठ ब्रांडेड कंपनियों का बोतल बंद पानी का बाजार है. इसके अलावा करीब एक दर्जन लोकल कंपनियां भी बोतलबंद पानी की सप्लाई कर रही है. एक कंपनी के स्टॉकिस्ट शुभम कुमार ने बताया कि गर्मी तेज होने के साथ ही पानी की डिमांड काफी बढ़ी है. हमलोग जितना ऑर्डर लगा रहे हैं, उतनी आपूर्ति नहीं है. हर दो दिन में पानी का शॉर्टेज हो रहा है. बाजार ब्रांडेड कंपनियों के अलावा लोकल कंपनियों के पानी का बाजार भी बहुत बड़ा है. ये भी बाजार की मांग के अनुसार सप्लाई नहीं दे पा रही है. लग्न के समय 500 एमएल पानी की डिमांड बहुत थी. अब एक लीटर वाला पानी की डिमांड बढ़ गयी है.
शहर के बाजार से रोज करीब 21 हजार पेटी पानी निकल रहा है, जिसमें ब्रांडेड पानी का नौ हजार और लोकल कंपनियों का 12 हजार पेटी बोतल बंद पानी बाजार में सप्लाई की जा रही है. ब्रांडेड कंपनी के स्टॉकिस्ट रजत सिंघानिया ने बताया कि बाहर की कंपनियों की एक लीटर वाले बोतलबंद पानी का आठ हजार और 500 एमएल वाले पानी का बोतल का छह हजार पेटी निकलता है. वहीं लोकल कंपनियों का एक लीटर वाला बोतल का आठ हजार पेटी और 500 एमएल वाला चार हजार पेटी निकलता है. एक पेटी में 12 से 15 बोतल रहता है. एक लीटर वाला पानी 20 रुपये और 500 एमएल वाला पानी 10 रुपये में बिकता है. इस लिहाज से देखा जाये तो रोज बाजार से 42 लाख के पानी का कारोबार होता है.
बाजार से रोज निकल रहा 21 हजार पेटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है