ग्राहक बनकर खरीदी शराब, पकड़ाया धंधेबाज
ग्राहक बनकर खरीदी शराब, पकड़ाया धंधेबाज
-कई दिनों तक ट्रैकिंग के बाद टीम ने की कार्रवाई मुजफ्फरपुर. पारू थाना क्षेत्र के साहनी टोला से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान साहनी टोला निवासी रंजन कुमार के रूप में की गयी. उसके पास से 10 टेट्रा पैक विदेशी और पांच लीटर चुलाई शराब मिली है. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि एएसआइ पंकज कुमार को सूचना मिली थी कि धंधेबाज शराब की बिक्री कर रहा है. उन्होंने ग्राहक बनकर उससे संपर्क किया. पहले दिन उससे शराब की खरीदारी की, लेकिन इस दिन वह पकड़ा नहीं जा सका. अगले दिन फिर उसे शराब लेकर बुलाया गया. जब वह बतायी गयी जगह पर पहुंचा तो वहां पहले से उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी. धंधेबाज के घर से 10 टेट्रा पैक और पांच लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी. उसे जेल भी भेज दिया गया है. धंधेबाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करता था. तबीयत खराब होने पर वह घर आया था. यहां दोस्तों ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री कर अच्छा पैसा कमा सकता है. दाेस्तों की बातों में आकर वह शराब की बिक्री करने लगा. इसी दौरान वह पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है